Description
लघु नारियल को अमावस्या की रात बीच घर में रखना और सिंदूर लौंग इलायची चढ़ाकर भैरव जी और कुलदेवी से प्रार्थना करना कि घर के नकारात्मक ऊर्जा इसमें बंद हो जाए और अगले दिन इसे ले जाकर किसी पेड़ के नीचे जमीन में दबा दें तो घर के नकारात्मक ऊर्जा लघु नारियल में बंद होकर उसी पेड़ के नीचे बंध जाती है
लघु नारियल लाकेट गले में धारण करने से लोगों की हाय बद्दुआ नजर नहीं लगती है जैसे नये घर, गाड़ी, व्यापार, नौकरी को देखकर कई बार लोग हाय लगा देते हैं जिससे अचानक स्वास्थ्य खराब ,काम काज में गिरावट आती है लेकिन इस लाकेट को धारण करने से इन सब परेशानियों से मुक्ति मिलती है