Description
तुलसी माला बहुत ही पवित्र माला होती है इसको धारण करने से तपोबल बढ़ता है और यह भी मान्यता है कि तुलसी माला धारण करने वाले व्यक्ति को यम के दुख नहीं छूटे तुलसी माला धारण करने वाले व्यक्ति को वैकुंठ प्राप्ति होती है तुलसी माला गले में धारण करने वाला व्यक्ति स्वयं पवित्र पावन बन जाता है यह तुलसी माला बारीक मनकों की है जो 2 वर्ष से 8 वर्ष तक के बच्चों को धारण कराने के लिए है