Description
Gauri shankar rudraksha गौरी शंकर रुद्राक्ष भगवान शिव और मां पार्वती का प्रतीक है इसे धारण करना श्री शिव पार्वती की कृपा प्राप्ति होती है जिनके विवाह संबंधित समस्या हो पारिवारिक जीवन में प्रेम ना हो और शिव पार्वती के भक्तों के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण होता है रुद्राक्ष अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिनमें सबसे उत्तम नेपाली रुद्राक्ष माना जाता है इसीलिए यह गौरी शंकर नेपाली रुद्राक्ष उपलब्ध कराया जा रहा है नेपाली रुद्राक्ष मिलना इतना आसान नहीं होता नेपाली रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है और बहुत से लोगों के बीच में रुद्राक्ष को पाने की प्रतिस्पर्धा चलती रहती है इसलिए रुद्राक्ष प्राप्त होते से ही साधक ले लेते हैं इसीलिए जो भी साधक इस रूद्राक्ष को प्राप्त करना चाहे उपलब्ध होने पर तुरंत ले ले क्योंकि भविष्य में उपलब्धता निश्चित नहीं होती है gauri shankar rudraksha