ShriMahaLakshmiRatnaKendra
22/09/2023

64 yogini 64 योगिनी

64 योगिनी जैसे नाम से ही पता चलता है की 64 योगिनी 64 देवियों की शक्ति है क्योंकि परलोक की शक्तियां असंख्य अंश से मिलकर बनी होती है इसलिए यह 64 देवियां एक देवी के रूप में भी आ सकती है और चाहे तो अलग-अलग 64 रूपों में आ सकती है 

पंच तत्वों से निर्मित शरीर रूप नहीं बदल सकते लेकिन पारलौकिक शक्तियां कितने भी रूप धारण कर सकती हैं आपने 64 योगिनियों के बारे में बहुत कुछ सुना होगा यह सभी आदिशक्ति मां काली के अंश अवतार कहलाते हैं तो कभी मां दुर्गा के दुर्गाकुल के अवतार कहलाते हैं यह सभी शक्तियां मां पार्वती महालक्ष्मी महाकाली और मा सरस्वती के अंश से भी उत्पन्न हुई है

असल में सभी देवियों के अंश से कई योगिनिया उत्पन्न होती हैं जो उनकी सेविकाएं होती हैं 64 योगिनियों में 10 महाविद्याएं नवदुर्गाएं और अन्य शक्तियों के अवतारी अंश होते हैं इन्हें प्रमुखतः मां काली और मां दुर्गा के कुल से संबंध बताया जाता है 

योगिनी शक्तियों का प्रयोग इंद्रजाल षट्कर्म वशीकरण मारण मोहन स्तंभन जैसी क्रियाओं व धन प्राप्ति व्यापार उन्नति में होता है जब इनका उद्देश्य सात्विक व पवित्र हो तो जल्दी सिध्द हो जाती है

कोई भी साधक चाहे तो 64 योगिनी साधना के द्वारा इन्हें सिद्ध कर सकता है या किसी एक योगिनी को भी सिद्ध कर सकता है 64 योगिनी साधना करवाने की क्षमता बहुत ही कम गुरुओं में है क्योंकि 64 योगिनी शक्ति बहुत शक्तिशाली है 

इनको संभालना भी बहुत सावधानी का कार्य है वैसे तो देश में कई राज्यों में 64 योगिनी मंदिर है जैसे उड़ीसा और मध्य प्रदेश हम मध्य प्रदेश के भेड़ाघाट में स्थित 64 योगिनी मंदिर के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं 

इस मंदिर में गोलाकार आकृति में 64 योगिनीया स्थापित की गई हैं और उनके बीचो-बीच शिव पार्वती का मंदिर निर्मित है 

यह मंदिर जबलपुर से लगभग 20-22 किलोमीटर दूर सफेद संगमरमर चट्टानों के लिए प्रसिद्ध भेड़ाघाट पर्यटन स्थल में उपस्थित है इन मंदिर की मूर्तियों को विधर्मियों ने खंडित किया था लेकिन आज भी यह मंदिर उपस्थित है

एक समय तंत्र साधना का बहुत ही अच्छा केंद्र इस 64 योगिनी मंदिर में था यहां तंत्र विद्या भी सिखाई जाती थी यह मंदिर गोलकी मठ के नाम से भी प्रसिद्ध था लेकिन मुगलों के शासनकाल में यहां तंत्र साधनाएं बंद करा दी गई और गोलकी मठ को भी बंद कर दिया गया

यहां दोबारा पूजा पाठ की शुरुआत बहुत ही बाद में हुई यह स्थान भेड़ाघाट 64 योगिनी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है इस मंदिर में भेड़ाघाट के समीप छोटी सी ढाई सौ मीटर ऊंची पहाड़ी पर गोलाकार रूप में 64 योगिनियों की प्रतिमा स्थापित है और बीचो-बीच भगवान शिव की प्रतिमा है 

चारों तरफ यह 64 योगिनीया ऐसी प्रतीत होती हैं जैसे शिवजी को ही देख रही हो इस मंदिर का निर्माण कलीचुरी वंश ने करवाया था यह मंदिर रानी दुर्गावती के राज्य में आता है ऐसी मान्यता है कि यहां पर दुर्वासा ऋषि ने साधना की थी अपनी नर्मदा परिक्रमा के दौरान 

इसके बाद से यह स्थान साधना के लिए पवित्र माने जाने लगा था बाद में यहां पर मंदिर निर्माण कराया गया ऐसा माना जाता है कि यहां की नव विवाहित रानी नोहला देवी जब यहां आई तो सर्वप्रथम उन्होंने भगवान शिव के मंदिर का निर्माण करवाया और प्रांगण के तौर पर गोलाकार गोलकी मठ का निर्माण करवाया और फिर 64 योगिनियों की मूर्तियों का निर्माण करवाया

गया इस प्रकार यह मंदिर बनकर तैयार हुआ 64 योगिनी पवित्र शक्तियों में से मानी जाती हैं जो साधक की जीवन पर्यंत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहायता करती हैं योगिनी शक्ति सबसे उत्तम शक्ति होती है एक साधक के लिए सिद्धि के रूप में 64 योगिनियों में एक महालक्ष्मी योगिनी भी होती हैं जो माता लक्ष्मी का अंश अवतार है इस अंश अवतार की सिद्धि श्री शिवम गुरुजी ने प्राप्त करने के बाद साधना क्षेत्र में एक विस्फोट ला दिया था और 64 योगिनियों की लुप्त हुई साधना को दोबारा प्रचलन में ला दिया श्री शिवम गुरुजी बहुत ही कम आयु के ऐसे साधक व बाद में गुरु हुए जिन्होंने कठिन और उग्र बताई जाने वाली साधनाओं को भी बहुत ही सरल रूप से साधकों के बीच उपलब्ध करा दिया श्री शिवम जी बड़ी साधनाओं में रातों-रात प्रसिद्ध हो गए 

क्योंकि उन्होंने ऐसी साधना सिद्ध की जिसमें कोई प्रतिद्वंद्वी थे ही नहीं कोई और इन साधनाओं को करने की हिम्मत जुटा ही नहीं पाया या उचित गुरु ही उपस्थित नहीं थे श्री शिवम जी ने वही साधनाएं आमजन में प्रचार व प्रसार की जो साधकों के जीवन में उन्नति प्रदान करें 64 योगिनी साधना भी पवित्र रूप में साधकों के बीच में शिवम् जी ने प्रकट की—— जय मां 64 योगिनी

64 yogini

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *